Forum Replies Created

Viewing 15 posts - 31 through 45 (of 65 total)
  • Author
    Posts
  • in reply to: Shoulder Subluxation #8191
    Admin
    Keymaster

    [5/22, 9:09 AM] Dr. Krishna NS: Hi very good morning all !!

    Shoulder subluxation is an important thing to be discussed, as it acts as a proximal joint especially in stroke rehab. This is mainly due to weakening of arm component muscles.Subluxation is a significant problem in poststroke hemiplegia, resulting in pain and loss of function. It can be corrected through by providing shoulder sling and few therapeutic exercises and positioning.Positioning the arm plays a major role in subluxation of the shoulder joint.

     

    **

    -Sling

    -Weight bearing position

    -Proper positioning

     

    Dr Krishna (OT)

    Coimbatore

    [5/22, 9:39 AM] Poornima Karia: Thanks great strategies- just avoid the sling because arm will be stuck inwards / internal rotation we always want- EXTENSION AND EXTERNAL ROTATION that is hand turned outward

    [5/22, 9:43 AM] Dr. Krishna NS: Noted ! ?

    But in the initial stages in acute rehab set up we can’t expect the patient to be hold in weight bearing position.I am not concluding that sling can reduce subluxation, sling can support.

    Thanks

    in reply to: Covid #8165
    Admin
    Keymaster

    A Covid facility has been opened as a field hospital/ make shift hospital providing all the facilities for patients with mild symptoms .The following facilities are available at absolute *Free* of cost –

    • oxygen beds

    • all medications

    • food

    • 24/7 care

     

    Adress- Saraswati Bal Mandir , Amar colony Lajpat Nagar-4 New Delhi

    Contact-

    98102 35680(Dr kalpana Nagpal)

    8800003113(Akshit Tyagi)

    98101 39196(Sadanda Reddy)

    88263 20202(Tanwir Alam)

     

    Please share this with as many people you can .

     

    If there is anyone you know who might need an oxygen bed contact on the above number.

    in reply to: Covid #8111
    Admin
    Keymaster

    [5/8, 9:42 PM] : For anyone looking for vaccination slots – use this site: https://www.vaccinateme.in/. It’s been built by the HealthifyMe App team.

    – AUTOMATICALLY searches for all slots (including below 45 yrs) from COWIN server.

    – NOTIFICATION when the first one becomes available in your Pin code /city.

    – FAST alert right here on WHATSAPP so you can inform all your groups.

    Use the results from here to then book on COWIN and save time.

    Built by the HealthifyMe team

     

    This is verified

    [5/9, 5:49 PM] : An Urgent message for all

     

    Cipla

    The toll free number of CIPLA company is 8657311088 (24 Hrs). Patients who need Remdisivir injections will be supplied directly to the hospital. There will be no dealers / distributors / hospitals in. between. This information should be disseminated to as many people as possible.

    For Remdesivir injection

    Cipla customer care: 8657311088; [email protected].

     

    Just keep it handy. If someone is required can get it easily. Share this Message

    [5/11, 3:28 PM] : Dear all,

     

    Remdesiver Injections are available at CMO, office (Sector-39) Noida.

     

    *Documents Required:* Original Prescription along Patient Aadhaar Card ( Photocopies as well)

     

    *Eligibility :* Patient should be resident of UP

     

    *Address*: CMO office, Sector-39, Noida

     

    *Cost:* Rs. 1800 per Vial

     

    *Location :* https://maps.app.goo.gl/brgu4NHzzRW7JCFS8

    in reply to: Covid #8110
    Admin
    Keymaster

    O2 cylinder arrangements noida

     

     

     

     

     

     

     

    in reply to: Covid #8093
    Admin
    Keymaster

    New Delhi —>

     

    10000 bed excellent Facility with Oxygen and Ventilator (ICU beds) at Swami Satsang Chattarpur Covid Care Centre South of Delhi. Wait time 05 min, Taking in walk-in’s with Covid/ HRCT report and spo 85..

     

    ITBP Control Room number 0112 4368237

     

    covid care centre

    Duty Officer number

    7303014944

     

    Helpline numbers

    011 26655547

    0112 6655548

    011 26655549

    011 26655569

     

    Speak to Duty Officer before you start for facility

    in reply to: Covid #8076
    Admin
    Keymaster

    Unconditional support for our motherland in times of COVID-19 crisis has arrived.

    US Indian-American Physicians community have unanimously joined hands to provide COVID-19 consultations *FREE OF CHARGE* for India.
    To schedule your appointment visit http://www.mdtok.com/org/covid19
    For free booking, use *voucher code – mdtok2021*
    Message from my friend’s cousin who is a doctor in the US.
    American physician of Indian origin has set up telemedicine consults with all kinds of specialists to help with Covid patients in India. You can forward this message to anyone in need.
    Http:/Www.Eglobaldoctors.com/

    It’s mostly to treat patients at home to decrease stress  at the hospitals and answers patients phones as Indian doctors are overwhelmed and not even answering phones.
    ☝️ can someone please forward this msg in the other groups too

    in reply to: Covid #8075
    Admin
    Keymaster

    दिल्ली सरकार और सन्त निरंकारी मिशन के सहयोग से सन्त निरंकारी मिशन ग्राउंड में 500 बेड्स का कोविड केयर सेंटर में एडमिशन शुरू हो चुका है। वहॉं सिर्फ ऑक्सीजन बेड्स है, ICU बेड्स की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

    Google Location :
    https://maps.app.goo.gl/B1LbZ9REXeL7KoQ58

    जरूरतमंद लोग इस लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

    https://rebrand.ly/SantNirankar-Covid-Center-Burari-Registration-Form

    *आप चाहें तो व्हाट्सएप्प नंबर के द्वारा भी अपना detail भेज सकते हैं : *

    *Whatsapp No. : 6398377083*

    Please share the below details :
    1. Patient Name :
    2. Age : years
    3. M No. :
    4. Attendant Name:
    5. Attendant contact number :

    Provide following docs :
    1. Aadhaar No
    2. Covid Report
    3. Oxygen :
    4. Temperature :

     

    in reply to: Covid #8073
    Admin
    Keymaster
    in reply to: Covid #8072
    Admin
    Keymaster

    Some oxygen suppliers, Delhi/NCR

     

    in reply to: Covid #8068
    Admin
    Keymaster

    Experience of Sh Sanjay Singh IRSEE , GM in RVNL

    मेरा आज बीसवां दिन है कोरोना का। मैं पांच दिन अस्पताल में रह कर आया हूं और आप सब के और ईश्वर के आशीर्वाद से अब पूरी तरह ठीक हूं।
    मेरे अब तक के ज्ञान और अनुभव का निचोड़ मै यहां प्रस्तुत कर रहा हूं। कोरोना का अनुभव महत्वपूर्ण है क्योंकि वो सब के पास नही है और अगर आप मेरे इस अनुभव को सही से समझ कर अपनाते हैं तो 90% मौतें बच सकती हैं। कृपया अपने घर वालों, दोस्तों और परिजनों को जरूर बताएं। 10–15 मिनट का टाइम निकलकर जरूर पढ़ें । यह 100% बचने की गारंटी तो नही है लेकिन आप संतुष्ट होंगे की मैने अपना 100% प्रयास किया। आपका इस बीमारी के प्रति शुरू से गंभीर होना ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। लिखने का उद्देश्य बहुत सारी भ्रांतियां दूर करना और सही जानकारी देना है। चूंकि मैं मेडिकल फील्ड से नहीं हूं इसलिए 100% सही होने का दावा नही कर सकता लेकिन इस भंवर में आपको सही दिशा जरूर मिलेगी।

    अगर आप को इस समय बुखार, खांसी, बदन दर्द होता है तो सबसे पहले आप तुरंत मान लें कि आप को कोरोना हो गया है।

    कोरोना का लक्षण इन्फेक्शन से दूसरे दिन से ले कर पांचवे दिन के बीच आता है।

    चूंकि इन्फेक्शन कब आया ये निश्चित नहीं है अतः सभी काउंटिंग आप लक्षण वाले पहले दिन से करना शुरू करें।

    तुरंत RTPCR टेस्ट कराएं लेकिन रिपोर्ट का इंतजार किए बिना इलाज शुरू कर दें। रिपोर्ट नेगेटिव आए तब भी इलाज जारी रखें क्योंकि 50% केस में नया कोरोना strain RTPCR में पकड़ में नहीं आ रहा है।

    लक्षण के पहले तीन दिन महत्वपूर्ण हैं। इसमें आप खूब स्टीम ले कर कोरोना वायरस को नाक और साइनस में ही या फेफड़े की मुख्य नाली में ही खत्म करने की कोशिश कर सकते है।

    इस बीच में आप विटामिन सी, मल्टी विटामिन, जिंक इत्यादि ले कर अपनी बॉडी की इम्यूनिटी बढ़ा सकते हैं और वायरस से लड़ने के लिए अपने आप को तैयार कर सकते हैं

    अगर आपके लक्षण हल्के हैं या आपका स्वाद और गंध चला गया है तो संभवतः आपको mild (हल्का) COVID है।
    अगर आपको तेज बुखार और बदन दर्द हुआ है तो संभवतः यह मध्यम दर्जे का (moderate) या Severe COVID होगा।

    तीन दिन में अगर आपके लक्षण कम नही होते और बुखार बढ़ता है तो इसका मतलब है वायरस आपके फेफड़े में अंदर तक पहुंच चुका है। अब स्टीम कम कर दें -दिन में दो से तीन बार क्योंकि अब इसका रोल केवल आपके फेफड़े के रास्ते को साफ रखना है जिससे हवा और ऑक्सीजन आप के फेफड़े तक पहुंचती रहे। अब यह वायरस को मार नही सकती क्योंकि वायरस फेफड़े की गहराई जिसको Alveoli कहते हैं वहां तक पहुंच गया है और वहां स्टीम का टेंपरेचर नहीं पहुंच सकता।

    अब आपका लक्ष्य वायरस के मल्टीप्लिकेशन को कंट्रोल करना है। इसके लिए एंटी वायरल शुरू करें जो इस प्रकार है:

    Doxycycline 100mg दिन में दो बार लक्षण के नौवे या दसवें दिन तक
    Ivermectin 12mg दिन में एक बार 4 दिन तक
    Fabiflu पहले दिन 1800mg+1800mg
    दूसरे से सातवे दिन 800mg+800mg

    ध्यान रहे कि कोरोना वायरस को मारने की कोई दवा अभी तक नही बनी है। ये दवाइयां केवल वायरस को मल्टीप्लाई होने से रोकने की कोशिश करेंगी।

    मैने इसके अलावा कुछ सपोर्टिंग दवाइयां जैसे Montair LC, Deflazacort और AB Flow N1 भी लीं जिनका काम केवल एलर्जी को कम रखना और श्वसन सिस्टम को सपोर्ट करना था।

    लक्षण के पांचवे दिन तक आपके शरीर में पर्याप्त एंटीबॉडी बन जाती हैं। अब अगर दवाइयों और आपकी बॉडी के प्रयास से वायरस कमजोर पड़ा और आपकी बॉडी जीत गई तो छठे दिन से आपकी रिकवरी शुरू हो जाएगी और आप 10वे दिन कोरोना से मुक्त हो जायेंगे।

    अगर पांचवे छठे दिन से बुखार बढ़ जाता है और लक्षण और प्रबल होते हैं तो आप मान लीजिए कि कोरोना काफी मजबूत स्थिति में आ चुका है और आपकी बॉडी में कोरोना से जबरदस्त लड़ाई शुरू हो चुकी है। चूंकि एंटीबॉडी 5वे दिन तक पर्याप्त मात्रा में बन चुकी है इस लिए अब वायरस और नही बढ़ेगा लेकिन अब आपका शरीर ही इतनी बुरी तरह से रिएक्ट करना शुरू कर देगा कि अपने आप को ही बुरी तरह डैमेज करने लगेगा।
    अतः अब आप का काम बॉडी के इम्यून सिस्टम को कंट्रोल करना और शांत करना है जिससे ये खुद ही अपनी बॉडी को पूरी तरह डैमेज न कर ले।

    अगर बुखार पांचवे छठे दिन तक और बढ़ गया है या बाकी लक्षण बढ़ गए हैं तो पांचवे या छठे दिन HRCT( छाती का सीटी स्कैन) कराएं।

    अगर सीटी स्कोर 5/25 या उससे कम है और सांस लेने में दिक्कत नही है या सीने में भारीपन नही है तो आपको माइल्ड निमोनिया है। आप दवाइयां चालू रखे और स्टीम लेते रहे, नेबुलाइजर लें और ठीक हो जाएंगे। चाहें तो 5 दिन बाद CT रिपीट कर लें जिससे यह सुनिश्चित हो जाय कि infection बढ़ा नही है।

    अगर आपका CT score 6/25 से 14/25 के बीच है तो आपको मॉडरेट (मध्यम दर्जे का) निमोनिया हो चुका है। आप तुरंत steroid लेना शुरू करें अन्यथा यह गंभीर निमोनिया में बदल जायेगा।

    Steroid इस प्रकार लें:

    Dexamethasone (अलग अलग ब्रांड नाम से मार्केट में है)
    या
    Methylpresdnisolon(अलग अलग ब्रांड नाम से मार्केट में है)

    16mg दिन में दो बार पांच दिन तक
    फिर 8mg दिन में दो बार 3 दिन तक
    फिर 4 mg दिन में दो बार 2 दिन तक।

    आप ये निश्चित जान लीजिए कि अगर आपका इन्फ्लेमेशन और निमोनिया बढ़ गया है तो steroid ही आपके बचा सकता है और अधिक डैमेज से।

    यह एंटी inflammatory और लाइफ सेविंग दवा है। अतः आप लोगों की उल्टी सीधी बातों में बिलकुल न आए।अगर आपको steroid से डर लगता है या कोई शंका है तो बता दूं कि मुझे दिन में दो बार 40 mg steroid injection दिया गया। मेरे साथी हैं उन्हें 125mg दिन में दो बार steroid injection दिया गया।
    अधिकतम steroid आप अपने वजन के बराबर mg में प्रतिदिन ले सकते है। अगर severe case है तो डॉक्टर वजन के दो गुना तक प्रतिदिन steroid देते हैं।

    अगर आपको डायबिटीज है तो उसको कंट्रोल करने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि steroid से शुगर लेवल बढ़ेगा।

    यह भी ध्यान रखें कि पहले पांच दिन में स्टीरॉयड नही लेना है नही तो ये इम्यून system को स्लो कर देगा और बॉडी वायरस से नहीं लड़ पाएगी।

    दूसरा steroid को अचानक बंद नही करना है नही तो गलत प्रभाव पड़ेगा। 5 दिन तक 16 mg फिर 3 दिन 8mg और फिर 4mg पर ला कर बंद करना है।

    Inflamation के कारण आपके शरीर में ब्लड clot (खून के छोटे छोटे थक्के) भी बनते हैं अतः आप साथ में Ecosprin 75mg भी डिनर के बाद लें खून पतला करने और थक्के कम करने के लिए अन्यथा ये ब्रेन स्टोक या हार्ट अटैक कर सकते है।

    हार्ट, बीपी इत्यादि की पहले से बीमारी होने पर डॉक्टर से कंसल्ट कर के ये दवाएं लें।

    बुखार को किसी भी हाल में न बढ़ने दें । 99 आते ही Dolo 650mg या कोई अन्य दवा लें। जरूरत पड़ने पर यह आप हर 3–4 घंटे पर भी ले सकते हैं। बुखार बढ़ते ही आपकी बॉडी की लड़ने की क्षमता कम हो जाती है और ऑक्सीजन गिरने लगता है।

    पांचवे या छठे दिन HRCT के साथ साथ निम्न ब्लड टेस्ट भी कराएं:

    CBC
    CRP
    D-Dimer
    Ferritin

    अगर CRP काफी बढ़ा हुआ है तो ये बॉडी में inflamation या damage दर्शा रहा है। बाकी टेस्ट रिपोर्ट भी बढ़े हुए आने पर ये आपके अलग अलग अंगों में inflamation का लेवल बता रहे होंगे।

    अगर आपका ऑक्सीजन 90 से नीचे जा रहा है तो तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है। लोगों और डाक्टर के कहने मे ना आए क्योंकि हर व्यक्ति आपको अस्पताल जाने से discourage करेगा जिससे अस्पताल में भीड़ न हो। लेकिन अगर आप अच्छे अस्पताल में व्यवस्था कर सकते हैं तो आप सुरक्षित होंगे और सबसे ज्यादा आपका आत्मविश्वास बढ़ जाएगा जो कि बहुत जरूरी है इस बीमारी में। इसके अलावा आप प्लान कर के समय से अस्पताल जा पाएंगे अन्यथा ऑक्सीजन अगर 80 पहुंच गया तब आप इमरजेंसी में इधर उधर भागेंगे, आपको अच्छा अस्पताल नही मिल पाएगा और आप का ऑक्सीजन लेवल घबराहट में और तेजी से नीचे गिरेगा।

    अगर आपका CT score 15/25 या उससे ज्यादा है तो आप का severe case है। आपको तुरंत intravenous treatment की जरूरत है। आपका फेफड़ा काफी प्रभावित हो चुका है। अब आपको हाई डोज स्टीरॉयड इंजेक्शन ही ठीक कर सकता है। इसलिए बिना सोचे तुरंत अस्पताल में एडमिट हों।

    जितना हो सके घर में और अस्पताल में भी सीने के बल लेटें।
    Oxygen down होने पर अर्ध भुजंग आसान में आ कर जोर जोर से गहरी सांस खींचे। इससे आपका ऑक्सीजन 10 प्वाइंट तक बढ़ जाएगा।

    घर में और अस्पताल में भी अपने से (बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के) ऑक्सीजन लेवल 90 से ऊपर मेंटेन करने की कोशिश करे।

    एक बार अगर आप ऑक्सीजन सपोर्ट पर पहुंच गए फिर आपकी वापसी की संभावना 50% ही रह जायेगी और अगर कोई वेंटीलेटर तक पहुंच गया तो वापस लौटने के संभावना केवल 10% ही रह जायेगी।

    इस पूरी बीमारी में समय बड़ा कीमती है। एक एक दिन महत्वपूर्ण है। अगर आपने एक भी स्टेप में एक भी दिन की देरी की तो परिणाम बहुत अलग हो सकता है।

    अगर आप वायरस से और बीमारी से आगे दौड़े तो आप जीतेंगे और अगर वायरस या बीमारी आप से आगे दौड़ी तो बीमारी जीतेगी।

    मैं और मेरे मित्र हम दोनो एक साथ इनफेक्ट हुए ऑफिस में। उनका treatment हर स्टेज में मुझसे दो दिन पीछे चलता रहा जिसके कारण उनका infection मेरी तुलना में काफी ज्यादा बढ़ गया और जहां मैं 40 mg steroid से रिकवर कर गया, उन्हें 125 mg steroid और Remedesivir देना पड़ा। इससे आप टाइमली treatment की इंपोर्टेंस समझ सकते हैं। शायद मैंने दो दिन और पहले टेस्ट करवा लिया होता और ट्रीटमेंट शुरू कर दिया होता तो अस्पताल जाने की भी नौबत नहीं आती(मैने 8वे दिन HRCT कराया और 10वे दिन steroid शुरू किया)

    वायरस की लाइफ ह्यूमन बॉडी में सिर्फ 9 दिन होती है। अतः पहले हफ्ते में आपको वायरस से लड़ना है। दूसरे हफ्ते में आपको अपनी बॉडी को शांत करना है लड़ने से। नही तो ये सेल्फ डैमेज कर लेगी। steroid यही करता है। इम्यून सिस्टम को शांत करता है नही तो यह मरे हुए वायरस को भी मारने में लगा रहेगा और इस प्रक्रिया में बॉडी पार्ट्स को डैमेज करता जायेगा।

    9 दिन के बाद आप केवल इस लड़ाई में चारो तरफ हुए डैमेज से उबरने का संघर्ष करते हैं।

    अगर आपने ढिलाई की और लड़ाई बड़े स्तर पर चली गई तो वायरस तो 9 दिन में मर जायेगा लेकिन इतना तहस नहस हो चुका होगा कि उसे ठीक करने की जद्दोजहद हफ्तों चल सकती है और आपको वेंटीलेटर तक भी पहुंच सकती है।

    उपरोक्त बाते मेरे अनुभव और जो मैने इस बीच में स्टडी की है उसके आधार पर है।

    समाज में अभी भी बहुत भ्रांति और कन्फ्यूजन है ट्रीटमेंट को ले कर, टेस्ट को लेकर और स्टीरॉयड को ले कर। अतः शायद मेरा अनुभव आपको हेल्प करे।

    मैं मानता हूं कि अगर आप अलर्ट रहे और बीमारी से आगे दौड़े तो आप 99% जीतेंगे। 85% केस माइल्ड ही होते हैं अतः नॉर्मल ट्रीटमेंट से ठीक हो जाते हैं। इसलिए डरने की नही बल्कि सतर्क रहने और जागरूक रहने की जरूरत है। क्योंकि आपको पता नही है कि आप 85% में हैं या 15% में। ये आप केवल हर स्टेज में सतर्क रह कर और समय से एक्शन ले कर ही सुनिश्चित कर सकते हैं की आप अगली 15% की पंक्ति तक न पहुंचे।

    अगर आप पिछड़ गए दौड़ में तो बाजी आपके हाथ से निकल सकती है। जीतेंगे फिर भी आप लेकिन सिर्फ डॉक्टर, अस्पताल और ईश्वर के सहारे ।
    ??

    in reply to: Covid #8061
    Admin
    Keymaster

    Excellent Suggestions by Doctor’s round table on India Today Channel having 4 highly reputed Doctors panel. Very important points made by these qualified Doctors :
    1) Plasma therapy is not recommended in the 2nd wave by WHO or any other Organisation around the World. It is waste of time & money.
    2) If needed, CT scan of lungs to be done between 5th to 7th day, otherwise report may be misguiding.
    3) No need of any Medication in the 1st week of infection, except Paracetamol (if fever persists) along with Multivitamins & Zinc. In case of Fever, Paracetamol should not be taken SOS but regularly in 6 hourly interval.
    4) If symptoms continue, Condition worsens in 2nd week between 7th & 10th day, keep close monitoring on Oxygen level, Coughing frequency, Pulse & Temperature.
    5) If Condition worsens in 2nd week, without wasting time start treatment with Steroids in consultation with Doctor. Steroid treatment is the most effective way of treating Lungs infection.
    6) Oxygen concentrator of 5 L is not suitable, as they probably can’t bring back Oxygen saturation above 94 continuously.
    7) Proning is now officially approved method for improving Oxygen level.
    8) Positive persons after becoming negative are safe from infection for next 90-180 days.
    9) Positive persons should take their 1st or 2nd injection after 90 days of becoming negative, as they have sufficient antibody for next 90 days at least.
    10) Condition of young people in the age group of 30-45 yrs. worsens suddenly as they have strong capacity to hold back till a point and thereafter collapses suddenly. Close monitoring is essential and each passing day is crucial.

    ** Good points to be taken care by everyone **

     

    in reply to: Covid #8060
    Admin
    Keymaster

    [5/2, 7:58 AM] : ?.

    I’m sangeeta Mahajan Vice president Ravi CGHS Sharing this numberKisi ko bhi koi bhi group ka plazma chahiye mere se sampark kare 10 minutes me plazma arrange gho jayega
    Sudish Prasad 9555821901

    register on website:
    Plasmadonor.in
    *It’s Free*

    [5/2, 11:51 AM] Vinay Bhatia PwD HPP: NIIMS Hospital in Greater Noida has confirmed the availability of oxygen beds with an ICU facility.
    Contact Dr. Rajesh Ranjan – 9212736852

    Note: admitting patients in a moderate condition only (not critical)

    in reply to: Covid #8059
    Admin
    Keymaster

    [5/2, 9:23 AM] : E-37 moti nagar
    [5/2, 9:23 AM] : Any requirement of cylinders refill (free of cost) pls contact: 9811664455
    [5/2, 9:23 AM] : Forwarded as received on FB

    दिल्ली के साथी जिन्हें ऑक्सीजन चाहिए ध्यान दें…

    जिन्हें खाली सिलेंडर ऑक्सीजन रिफिल कराना ही, वो मायापुरी से रिफिल करा सकते है 9821428870
    जिन्हें ऑक्सीजन चाहिये वो, हज मंजिल, दरियागंज 9811623860, हाजी फरमान साहब के पास से ले सकते हैं। ऑक्सीजन फ्री है, सिर्फ़ 50 रुपये ले रहे है, सिलेंडर खोल बंद करने के लिए।
    जिन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर चाहिए या रिफिल करवाना है, वो मेडिकॉन भगीरथ प्लेस में दीपक जी से बात कर सकते हैं, 7947211053
    जिन्हें फ़्री ऑक्सीजन रिफिलिंग करवाना है, वो ख़ादिम ए इंसानियत के फ़ारुख सिद्दीक़ साहब से बात कर सकते है, 9999869483
    जिन्हें फ़्री ऑक्सीजन रिफिलिंग रिफिल करवाना है, वो सवाब समाज फाउंडेशन के साकिब साहब से बात कर सकते है, 9818936934
    जिन्हें फ्री ऑक्सीजन रिफिलिंग रिफिल करवाना है, वो असमा ईशा फाउंडेशन के नुमान साहब से बात कर सकते है, 9810888857
    ऑक्सीजन रिफिल करवाने के लिए आप भाई, चैरिटेबल ट्रस्ट के उपकार सिंह जी से बात कर सकते है, 9911111313
    ऑक्सीजन रिफिल करवाने के लिए आप भाई, मेडिकॉन भगीरथ पैलेस के दीपक जी से बात कर सकते है, 7947211053
    ऑक्सीजन रिफिल करवाने के लिए आप भाई, बी ह्यूमन के शारीक़ साहब से बात कर सकते है, 9899435380
    फ़्री ऑक्सीजन रिफिल करवाने के लिए आप भाई, चैरिटेबल ट्रस्ट के उपकार सिंह जी से बात कर सकते है, 9911111313
    फ्री ऑक्सीजन रिफिल करवाने के लिए आप भाई, चैरिटेबल ट्रस्ट के उपकार सिंह जी से बात कर सकते है, 9911111313
    फ्री ऑक्सीजन रिफिल करवाने के लिए आप भाई, हज़रत निज़ामुद्दीन से जिलानी साहब 9899448968 और उमर साहब से 9990257447 से बात कर सकते है।।

    नीरज सहगल
    B 133 Mayapuri industrial Area Ph 1, न्यू दिल्ली 110064
    फोन: 9891139441
    जितने खाली ऑक्सीजन सिलिंडर लाएं और मुफ्त में रिफिल करवा के जाएं।
    लघु उद्योग भारती

    More Oxygen Suppliers :

    Helping charitable trust 9999085058 new delhi
    Vatality Equipment supplier 9818771716 new delhi
    Medicare international 9810844665 new delhi
    Oxygen Cylinder 9650804044 gurgaon
    Hukum chand & sons 01124372745
    Avs surgical oxygen new delhi 9899620996

    Sewa bharti Diagnostic centre- vadhera bhawan, ashok vihar, delhi 9319094933,011-43524996
    Jamiyat youth club, ulma-e-hind, bahadurashah zafar marg new delhi- 9971628838,7016057908
    Jay EMM gases- free home cylinder for home quarantine,delhi 9310031095
    Anil oxygen 9810520580,9899991758

    Swaab samaj- free oxygen service,gali rajan farash khana- 9818936934,9971265674
    Marwari yuva march- noida,oxygen bank oxygen cylinder available sec- 7000, refunde use gas- noida 211162600,9953545358,9911092813
    Phatak Habash khan, farash khana delhi- 9810888857 free oxygen rifil
    Gali Qasim jaan,Lal kuan,garan road delhi- Humayun, siraj 9811136674,9871421342 free oxygen rifil
    Kisan ganj,islam ganj,sheesh mahal-ND faeem,Ateeq- 7838572759,9873423252 free oxygen rifil
    Ballimaran-delhi anas ibrahim,faraz chamri wale- 7982191004,9899037929 free oxygen rifil
    Nawaw Ganj,Naya mohalla Pul Bangash- sufiyan, ismail box-9310559924,9971200546 free oxygen rifil
    Bara hindu rao, Beri wala bag- Delhi  Uzair Ahmed, md usmaan- 9999896460,9560887266 free oxygen rifil
    Okhla-Batla house chauk,neta ji shariq husain United Against Hate-9990431468 Whatsapp call and msg, free oxygen rifil
    Okhla- Ayaaz, shariq peetal wale, Anas tihar batla- 9891541476,9811656382,9873112797
    New friends colony- jawad ur rehman chairman- 7292072776 free oxygen rifil
    Hauz rani- new delhi Farooq siddique,Free emergency oxygen and cylinder- 9999869483
    Mustfabaad- delhi, Mohd waasil- 9312950509 Free emergency oxygen and cylinder
    Azad Market Mohd shariq- 9899435380 Free emergency oxygen and cylinder
    Ajmeri gate Mohammad Taqi-9811160019 Free emergency oxygen and cylinder
    Khucha Chellan Mohd suhail- 9810376335 Free emergency oxygen and cylinder
    Kalan Mahal Jawed Akhter- 9818333501 Free emergency oxygen and cylinder
    Turkman Gate, Mohd Farmaan- 9811623880 Free emergency oxygen and cylinder
    Dariyaganj delhi, Farman sahab- 9811623860 50 रुपए केवल सिलेंडर खोलने बांधने के,ऑक्सीजन फ्री
    Talent Ngo, Turkman gate, Irshad Ahmed- 9810221954,9313483314 Free oxygen and Equpments
    Shakoor ki bandi, Mohd Anas- 8750205734 Free emergency oxygen and cylinder
    Tihara Bairam khan, syed abrar ali- 9999690269 Free oxygen refil
    Chandni chowk,Bag wali masjid,Tayyab Ehsan- 9810235786 Free oxygen refil
    Wazirabaad delhi,28 futa road, near Jama masjid, Gali-9,Mohd salim Free oxygen refil
    Rohini sec-8,C-7/236 Mr.Yash–9811868466Free oxygen refil
    Rohini sec-11,H3/5,6 Mr. Anjani kumar–8950276817Free oxygen refil
    Arvind jain,Oxygen silender and oxygen- all delhi 9315686858

    in reply to: Covid #8057
    Admin
    Keymaster

    [5/1, 9:33 PM] Pradeep Bahl: Ram Ram ji. Dear All – Just got confirmation from Lemon Tree Hotel, Sector 60, Gurgaon that all their rooms are open for COVID Patients with Oxygen concentrator from 1st May 2021. Will communicate shortly charges for same. The hotel has full supervision of Doctors and Nurses.
    Thr news is confirmed. 0124-7142323 this is their land line no.
    [5/1, 9:33 PM] Pradeep Bahl: *Tata Group has started good initiative, they are providing Doctor’s Consultation @ Rs.100- online through chats. This facility is started for you so that you need not to go out for Doctors and you will be safe at home.*
    *Below is the link, I request everyone to take benefit of this facility.*
    https://www.tatahealth.com/online-Doctor-consultation/general-physician
    +91 74069 28123
    *Advice from inside isolation hospitals, we can do at home*
    *Do not keep this information to yourself.*
    *Forward it to all.*

    in reply to: Covid #8043
    Admin
    Keymaster

    https://verifiedcovidleads.com/

    Site with update time stamp of various resources acros india

Viewing 15 posts - 31 through 45 (of 65 total)