हमारी कोशिश में मदद करें !

To read this post in English please click here .

हमारी कोशिश में मदद करें

स्ट्रोक ऎसी बीमारी है जिसमें कुछ ही मिनटों में मरीज़ के साथ उसके परिवार वालों का भी जीवन  बदल जाता है।  दोनों इस बीमारी और उसके कई पहलूओं से ब्लिकुल अनजान होते हैं, लेकिंन उन्हें उन सबसे झूझना पड़ता है।  मरीज़ का अच्छा सुधार हो सकता है , लेकिन इसके लिए पहले उसकी बहुत कोशिश और दुसरे परिवार वालों का प्रोत्साहन और मदद जरूरी है।  उपचार में कई डॉक्टरों जैसे कि फिजियोथेरेपिस्ट, स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट, मनोचिकित्सक आदी की भी ज़रुरत पड़ सकती है , मस्तिष्क के डॉक्टरों के अलावा।

भारत में स्ट्रोक जागरूकता न के बराबर है।  सरकारी मदद भी कम है।  लोगों की मदद के लिए कोई सरकारी संस्था या  ग्रुप  वगैरह नहीं हैं ।

ऐसी हालत में मरीज़ और उनके परिवार ही अपनी मदद खुद कर सकते हैं।  अच्छी बात यह है की स्ट्रोक के कई पहलुओं – जैसे कि  इसके कारण, परिणाम और उपचार – में आपस में बातचीत करने और जानकारी साझा करने से काफी मदद मिलती है

इस वेबसाइट और हमारी सारी कोशिशों का मकसद स्ट्रोक मरीज़ों की सहायता करना है।  इसके लिए ज़रूरी है कि  कई लोग जो मदद कर सकते हैं आगे आये और हाथ बंटाए।  इसलिए, यदि आप या आपके परिवार / मित्र किसी भी तरह से स्ट्रोक में रुचि रखते हैं या प्रभावित हैं, तो हम आपसे  भी अर्ज़ /  अनुरोध करते हैं कि हमारी मदद करें।  आप नीचे दिए तरीको से यह मदद कर सकते हैं :

 १)दान करें

हमारी संस्था एक पंजीकृत गैर-सरकारी संगठन ( रजिस्टर्ड NGO ) जिसका नाम नव अनुभूति वेलफेयर सोसाइटी ( Nav Anubhuti Welfare Society ) है के अंतर्गत काम करती है।  भारतियों द्वारा इसको दान देने पर आयकर कानूनों की धारा 80 (जी) के तहत दान की गई राशि का 50% उनकी  कर योग्य आय ( taxable income )  से घटाया जा सकता है। कुल दान की ऊपरी सीमा आपकी कर योग्य आय का 10% होती  है।

i) इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर  ( EFT) से :

क) नीचे दिए गए   Razorpay Donate बटन  का उपयोग करके आप तुरंत दान दे सकते हैं।

ख) इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर  दान राशि ट्रांसफर करने के लिए जानकारी इस प्रकार है :

*खाता : नव अनुभूति वेलफेयर सोसाइटी
*बैंक : एचडीएफसी बैंक
*शाखा: के जी मार्ग (कस्तूरबा गांधी मार्ग), नई दिल्ली 110 001
*खाता संख्या: 00031450001119
*आरटीजीएस (RTGS) /एनईएफटी (NEFT) /आईएफएससी (IFSC) : HDFC0000003

दान करते समय कृपया भुगतान वेबसाइट के विवरण  स्थान में जरूर लिख दें कि दान स्ट्रोक सपोर्ट इंडिया के लिए है  ताकि उस राशि को हमारे कार्यों में ही  लगाया जाए। 

ii) चेक द्वारा

*नव अनुभूति वेलफेयर सोसाइटी के नाम पर
* डाक का पता : हरदीप सोढ़ी, डी-41, पॉकेट पी-3, ग्रेटर नोएडा 201308,
* कृपया चेक के पीछे लिखें: ‘स्ट्रोक सपोर्ट इंडिया के लिए’

उपरोक्त दोनों मामलों के लिए हमें विवरण बता दें ( व्हाट्सप्प, फ़ोन द्वारा… ) ताकि हम दान राशि को ठीक से ट्रैक कर सकें। यदि आप कर (टैक्स) उद्देश्यों के लिए रसीद चाहते हैं, तो हमें बताएं। हम आपसे पैन कार्ड की प्रति, एड्रेस और दान का विवरण लेकर रसीद भेज देंगे।

कुछ वर्तमान दाताओं की सूची देखने के लिए, कृपया यहां क्लिक करें। हम उनके प्रोत्साहन के लिए उनके बहुत आभारी हैं।

2) नीचे दिए गए फॉर्म में जानकारी दें, या हमारे साथ स्वयंसेवी बन कर जुड़ें

ऐसा कोई बिज़नेस या नौकरी जिसे स्ट्रोक मरीज़ /विकलांग अपना व् अपने परिवार की मदद कर सकें।
ऐसी कंपनियों की जानकारी जो विकलांगो को रोज़गार दे सकती हैं।
सरकारी या निजी स्कीम / दान जिनका उपयोग स्ट्रोक जागरूकता  बढ़ाने और स्ट्रोक प्रभावितों को मदद देने के लिए किया जा सकता है।
कोई ऐसी वस्तु जो आप दान करना चाहते हों – जैसे कि  व्हीलचेयर , फिजियोथेरेपी के लिए उपकरण, किताबें जो मदद कर सकती हैं।
– अपने शहर में स्ट्रोक  सप्पोर्ट  इंडिया के प्रतिनिधि बनना चाहते हैं
( हमारे प्रतिनिधि अपने इलाके / शहर में  मदद करते हैं  जैसे स्ट्रोक के मरीज़ और उनके पत्रिवारों का मिलना जुलना, स्ट्रोक जागरूकता अभियान, स्थानीय स्ट्रोक सप्पोर्ट  इंडिया ग्रुप इत्यादि  में मदद करना। कई बार, सहानुभूतिपूर्ण सुनना  भी बहुत मदद करता है ।
– या कुछ और जो आपको लगता है वह हमारे मिशन में हमारी मदद कर सकता है।

हमारे साथ स्वयंसेवी बन जुड़ने के लिए इस पृष्ठ का उपयोग करें, धन्यवाद!

3) इस वेबसाइट की सदस्यता लें

इस के लिए कृपया इस फॉर्म का उपयोग कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप  में शामिल होने के लिए कहें। वहीँ पर बता दें कि आप इस वेबसाइट की सदस्यता भी चाहते हैं।   आप ग्रुप में जोड़ दिया जाएंगे और इस वेबसाइट के सदस्य भी बना दिए जायेंगे।

आप अपने मौजूदा “सामाजिक” आईडी का उपयोग करके भी खुद इस  वेबसाइट के सदस्य बन सकते हैं।  

सदस्य बनने के बाद आपको कभी कभी हमसे ईमेल द्वारा जानकारी मिलती रहेगी।  इसके लिए अपनी ईमेल एड्रेस बुक में  “[email protected]” और “[email protected]” को सेव कर लें।  आप यह जानकारियां अपने दोस्तों, फेसबुक इत्यादि पर शेयर कर दूसरों की मदद कर सकते हैं.

यह वेबसाइट हमारी जानकारी का मुख्य भंडार है जबकि अन्य वेबसाइट /चैनलों पर कुछ पोस्ट साझा नहीं किए जा सकते हैं।

वेबसाइट के सब्सक्राइबर के रूप में आप चाहें तो यहाँ दिए विभिन्न पोस्ट पर भी कमेंट कर सकते हैं।

4) इस वेबसाइट पर पर दी जानकारी को को अपने सोशल मीडिया नेटवर्क, दोस्तों आदि के बीच साझा करें।

प्रत्येक पोस्ट में इस उद्देश्य के लिए शेयरिंग बटन होते हैं  जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं ।

5) हमारे विभिन्न सामाजिक चैनलों को लाइक / ज्वाइन करें।

मारे सारे सामाजिक चैनलों को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

हमारी कई जानकारियां उधर भी डाली जाती हैं।  आप बहुत आसानी से उन्हें अपने सोशल नेटवर्क पर साझा कर सकते हैं।  

आप हमारी सब चैनलों से जुड़ें और शेयर करें ताकि स्ट्रोक की जागरूकता बढे , क्योंकि जब स्ट्रोक होता है, तो सेकंड भी खोना नहीं चाहिए !

6) अपनी विशेषज्ञता, ज्ञान और अनुभव साझा करें

यदि आपके पास स्ट्रोक और इसकी जटिलताओं पर विशेषज्ञता है – या आप इस वेबसाइट पर नियमित रूप से स्ट्रोक मरीज़ या परिवार के रूप में अपने अनुभव साझा करना चाहते हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करें ।  

इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद! हमें विश्वास है कि आपके समर्थन और शुभकामनाओं से हम निश्चित रूप से स्ट्रोक नाम  की इस भयानक बीमारी और उसके बुरे नतीजों को कम कर सकते हैं। 

यदि आपके पास स्ट्रोक, इसके लक्षणों और परिणामों के बारे में सीमित / कोई जानकारी नहीं है, तो हम सुझाव देते हैं कि आप इस वेबसाइट को छोड़ने से पहले निम्न में से कम से कम एक को पढ़ें, साथ ही अपने दोस्तों और परिवार के साथ लिंक साझा करें। आप किसी को अचानक मृत्यु या जीवन भर के लिए अपंग होने से बचा सकते हैं!